मेरी कहानी मे मै खुद नायक हूँ, मेरा जन्म 19 जुलाई 2022 को रात 9:20 मिनट पर हुआ था|जन्म स्थान प्रतापगढ़ जिले के 100 बेडेड यच. सी. यम. प्रतापगढ़ में,जब मेरा जन्म हुआ तो डॉक्टर मुझे मेरे परिवार के पास न ले जाकर आई. सी. यू. मे लाकर रख दिये, और मेरे परिवार के पास एक फॉर्म लेकर आये और बोले आपने बच्चा पा लिया है तो इसपे हस्ताक्षर करो|फिर मेरे पिता जी बोले जब हमने बच्चा पाया ही नही तो हस्ताक्षर कैसे कर दें,फिर बहुत मजबूरी मे हस्ताक्षर किये फिर डॉक्टर अपने पास बुलाया और बोला आपके बच्चे के हालात बहुत खराब है| फिर बोला मेरे पास ऐसी सुबिधा नही है आपको इसको लेकर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल प्रयागराज जाना होगा फिर क्या था बिना कुछ सोचे रात को 11:30 पर मुझे लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए|फिर रात 1:00 बजे प्रयागराज पहुँच गए, और वहाँ पर डॉक्टर रिपोर्ट देखकर मुझे भर्ती करने से इंकार कर दिया फिर उन्होंने बोला मुझे पहले बच्चे को दिखाओ जब उन्होंने मुझे देखा तो ओ बोले की कौन पागल डॉक्टर बोला की बच्चे की हालात खराब है बच्चा एकदम फिट है फिर क्या था ओ मुझे कुछ पिलाये क्यु की मेरा गला सूख रहा था धरती पे आने के बाद से लेकर अब तक कुछ नही पिया था अब जाकर मै अच्छा फील कर रहा था उन्होंने मुझे एक घंटे तक अपनी गोंद मे खिलाया और बोले इसको इसकी माँ के पास लेकर जाओ एकदम मस्त है फिर क्या था प्राइवेट कार बुक की गयी और माँ गंगा जी के आशीर्बाद से ए.सी. की हवा लेते हुए मै रात 3:45 पर प्रतापगढ़ पहुँच गया और मै अच्छा फील कर रहा था अपनी माँ के पास अब आगे की कहानी मेरे अगले व्लॉग मे धन्यवाद udbhav dwivedi


